नालंदा:बिहार के नालंदा में महिला का शव बरामदहुआ है. दरअसल, यह शव नहीं बल्कि कंकाल था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे. मानव शरीर की यह दशा विचलित कर देने वाली थी. किसी महिला का कंकाल बोरे में बंद था और उस बोरे को कुत्ते नोच रहे थे. यह दृश्य दीपनगर थाना क्षेत्र के डीआरसीसी भवन के पीछे देखने को मिला. इसके बाद देखते-देखते खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें : बदमाशों ने महिला की हत्या कर सिर धड़ से किया अलग, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
नालंदा में महिला का कंकाल मिला :सूचना मिलने के बाद पुलिस डीआरसीसी भवन के पास पहुंची. वहां पास के खेत में ही बोरा फेंका हुआ था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह शव बोरी में बंद था. जिसे आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर बोरे से बाहर निकाल दिया था. इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो इसकी सूचना पड़ोस के थाना को दी गई. पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
बोरे को नोच रहे थे कुत्ते : इस मामले को लेकर दीपनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बोरे में बंद शव को आवारा कुत्ते नोच रहे थे. तब जाकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
"प्रथम दृष्टया कंकाल देखने से यह बहुत पुराना प्रतीत होता है. इसकी पूरी जांच होने के बाद ही आगे का मामला पता चल पाएगा. अभी तो यह किसी महिला का कंकाल प्रतीत हो रहा है"- संजय कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष, दीपनगर थाना