बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Murder: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की कराई हत्या, बेटा घटना का चश्मदीद - नालंदा में हत्या

बिहार के नालंदा में हत्या का मामला सामने आया है. अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपराधियों द्वारा गोली मारकर पत्नी की हत्या करा दी. घटना के वक्त मृतका का बेटा घर पर ही था, जिसने घटना को अपनी आंखों से देखा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 6:33 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में अवैध संबंध में महिला की हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गई. अपराधियों ने घर में घूसकर महिला को गोली मार दी. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र की है. परिजनों का आरोप है कि महिला के पति का उसके फुफेरी बहन के साथ अवैध संबंध था. पति के अवैध संबंध का महिला विरोध किया करती थी. इसी कारण पति ने अपराधियों से पत्नी की गोली मारकर हत्या करा दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

यह भी पढ़ेंःGopalganj Crime: पति और भाभी के बीच अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा, पत्नी की हत्या

बेटे ने बताई सच्चाईः जिस वक्त घटना हुई, उस वक्ता महिला का पुत्र घर में ही था. डर के मारे वह छिप गया, जिससे उसकी जान बची. उसने घटना के बारे में मीडिया को बताया. कहा कि तीन लोग आए थे. घर के दरवाजे पर ईंट पत्थर मार रहे थे. खूब आवाज हो रहा था. मम्मी ने गेट खोला तो सभी लोग अंदर घुस गए और मम्मी को लेकर दूसरे कमरे में चले गए. हम डर के मारे चौकी के नीचे छिप गए. कुछ देर के बाद गोली की आवाज हुई. मम्मी को गोली मार दी गई थी.

बहन से चल रहा था अफेयरः मृतका का भाई ने बताया कि पति का अपनी बुआ की लड़की से पिछले डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था. जिसका मृतका विरोध करती थी. उसके लेकर कई बार मारपीट भी हुई थी. सोमवार को फिर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पति ने किसी गुर्गे की मदद से घर में घुसकर गोली मरवा कर हत्या करा दी. और आरोप से बचने के लिए घर का सारा सामान आंगन में फैला दिया ताकि लूटपाट में हत्या को बदला जा सके, लेकिन मृतका का पुत्र घर पर ही था, जिसमें अपनी आंखो से घटना को देखा है.

"जीजा का उनकी फुफेरी बहन से चक्कर चल रहा था. उसी का मेरी बहन विरोध करती थी. मेरी बहन को तीन बच्चा है. एक बेटा और दो बेटी. 20 साल पूर्व शादी हुई थी. मेरे जीजा ने अपराधी को सुपारी देकर मेरी बहन की हत्या करा दी. उसने इससे पहले धमकी दी थी कि बहन को ले जाओ मैं दूसरी शादी करूंगा. नहीं ले जाओगे तो मार दूंगा."-मृतका का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details