बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, दहेज में बाइक नहीं मिली तो ससुराल वालों ने मार डाला - woman dead body recover

Murder In Nalanda: नालंदा में संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए. इधर मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें खबर.

नालंदा में विवाहिता की हत्या
नालंदा में विवाहिता की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 2:33 PM IST

नालंदा:नालंदा में दहेज हत्याका मामला प्रकाश में आया है. घटना परवलपुर थाना के कजिन बीघा गांव की है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हो गए.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का आरोप है कि दहेज के खातिर विवाहिता की हत्या कर ससुराल के लोग फरार हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बीघा गांव निवासी मूर्ति नंद प्रसाद की बेटी सपना कुमारी की शादी 2019 में कजिन बीघा गांव निवासी दिलीप कुमार से बड़े धूमधाम से की गई थी.

बाइक की मांग कर रहा था पति: परिजनों ने बताया कि शादी के वक्त दहेज का सारा सामान दिया गया था. इसके बावजूद शादी के बाद सपना का पति दिलीप बाइक की मांग कर रहा था. मांग पूरा नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने मिलकर सपना की गला दबाकर हत्या कर दी और सभी लोग फरार हो गए. बताया कि मृतका के दो बच्चों को भी वे अपने साथ ले गए हैं.

पड़ोसी से मिली घटना की जानकारी:घटना की जानकारी मृतका के परिवार वालों को पड़ोसी ने दी थी. घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप, आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.

"जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी का लग रहा है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अबु तालिब अंसारी, परबलपुर थानाध्यक्ष

पढ़ें:Gopalganj Crime: 4 माह की प्रेग्नेंट पत्नी को मार डाला! मर्डर के बाद पति के भाई ने फोन करके दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details