नालंदा:बिहार के नालंदामें सास-बहू का विवाद इतना बढ़ गया कि दो बच्चे की मां ने जान दे दी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर की है.
Nalanda Crime: मां ने बेटे से घर के किराये का हिसाब मांगा, नाराज होकर बहू ने दे दी जान - ईटीवी भारत न्यूज
नालंदा में खुदकुशी का मामला सामने आया है. सास-बहू के बीच हुए विवाद से आहत होकर महिला ने खौफनाक कदम उठाया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 8, 2023, 10:26 PM IST
नालंदा में महिला ने की खुदकुशी:घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने बेटे राजेश कुमार से मां मीणा देवी घर का कागज मांग रही थी. दरअसल, घर में काफी रेंटर रहते हैं और बिजली बिल ज्यादा आ रहा था. जिसको लेकर वह अलग से मीटर लगाना चाहती थी. इसी पर उसकी मां ने उससे रेंटर के किराये का हिसाब मांगा. इतने में राजेश की पत्नी कविता देवी और उनकी सास मीना देवी में बहस हो गई. उसके थोड़े ही देर बाद मीणा देवी ने रूम में बंद होकर खुदकुशी कर ली.
बहू से घर का बंद कर लिया दरवाजा:काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो वह कमरे में मृत पड़ी थी. उसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ़ भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच: मृतका का पति राजेश कुमार पलंबर का काम करता है और इसके दोनों बेटा कोटा में पढ़ाई करते हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर लहेरी थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है. कविता देवी का मायके जिले के तेलहड़ा थाना क्षेत्र में है. वहीं, लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला ने खुदकुशी कर ली है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है