बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की कर दी हत्या, शव को फंदे से लटकाया - नालंदा में महिला की हत्या

बिहार के नालंदा में महिला की पीट पीटकर हत्या (Woman Murder In Nalanda) कर दी गई. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया और ससुराल से सभी लोग फरार हो गए. महिला के देवर ने गांव के व्यक्ति से बात करते देख लिया था. देवर ने अवैध संबंध के शक में उसकी हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 9:54 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में महिला की हत्या का मामला (Murder In Nalanda) सामने आया है. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव की है. अवैध संबंध के शक में देवर ने बड़े भाई की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शव को फंदे से लटका कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःAmit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परदेश में पति के साथ मजदूरी करती थीः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला पति के साथ परदेस में रहकर रोजी-रोटी के लिए मेहनत मजदूरी किया करती थी. दो दिन पूर्व ही वह अपने घर लौटी थी, परदेस में पति के साथ काम कर कुछ पैसा जमा की थी कि ननिहाल में जमीन खरीदकर वहीं रहेगी. इससे पहले भी वहीं किराए के मकान में रहती थी.

गांव के व्यक्ति से बात करते देख लियाः मृतका की शादी 6 साल पूर्व जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. मृतका को दो संतान भी है. पूरे परिवार के साथ विवाहिता नूरसराय थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी. दो दिन पहले ही परदेस से गांव लौटी थी. उसका देवर ने गांव के किसी व्यक्ति से बात करते देख लिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई. देवर ने मारपीट कर फंदे से लटका दिया और पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया.

पीट-पीटकर हत्याःआसपास के लोगों ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी कि उनकी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शव को फंदे से लटका दिया गया है. आनन-फानन में मायके वाले पहुंचे तब तक घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए थे. मृतका के पिता का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में देवर ने हत्या कर दी. आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया गया है. इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"मायके वाले की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मृतका के पिता ने देवर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-कुणाल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, नूरसराय

ABOUT THE AUTHOR

...view details