नालंदा:नालंदा पुलिस तीन चोर को गिरफ्तार करने के लिए अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. पुलिस का कहना है कि इन चोरों की गिरफ्तारी टीम गठित कर की गई है, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही सामने आई. मामला जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के कमरूद्दीन गंज मोहल्ला का है. जहां चोरी की नीयत से एक दुकान का रात्रि में ताला तोड़ते हुए स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना:घटना की सूचना पर लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले किया. आपको बताते चलें कि कुछ दिनों से लगातार इलाके के कई दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश था. इस बार लोग सतर्क थे, यही कारण है कि जेपी हॉस्पिटल के पास दुकान में चोरी करते चोर को लोगों ने पकड़ लिया.
घटना का वीडियो वायरल:लोगों ने पकड़कर चोर की खूब धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. उस वायरल वीडियो में लोगों के बीच पिट रहे चोर को साफ तौर पर देखा भी जा सकता है. लेकिन इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस ने उसी चोर को पकड़ने का क्रेडिट खुद ले लिया.
पुलिस की द मेकिंग थ्योरी निकली फर्जी:इस पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी नुरुल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि लगातार हो रही चोरी के वारदात के कारण टीम का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली की तीन चोर चोरी के फिराक में है. जिसके बाद रांची रोड से तीन संदिग्ध को लहेरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने लिया चोर को पकड़ने का क्रेडिट: पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर 3 हजार नगद और चोरी का सामान बरामद किया. लेकिन पुलिस जिस चोर को पकड़ने की बात कह रही थी, उस चोर को तो ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. और ऐसे में पुलिस के द्वारा इसका क्रेडिट लिया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
"सभी थानाध्यक्षों द्वारा विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में लहेरी थाना पुलिस द्वारा दुकान तोड़ने का प्रयास कर रहे तीन लोगों को संदिग्ध रूप से गिरफ्तार किया गया. चोरों ने पूर्व में तीन चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसके आधार पर इन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द ही सभी चोरी के मामलों का खुलासा किया जाएगा."- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा
पढ़ें:नालंदा में अनोखा चोर, पहले भगवान को 1 रुपया चढ़ाया, फिर व्यवसायी के घर में की लाखों की चोरी