बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Nalanda: नालंदा में दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, देखें LIVE VIDEO - Fight In Nalanda

नालंदा में वर्चस्व की लड़ाई (Fighting Between Two Groups In Nalanda) को लेकर दो गुटों में मारपीट और फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने वार्ड पार्षद के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में दो गुटों में मारपीट
नालंदा में दो गुटों में मारपीट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 7:47 AM IST

नालंदा में दो गुटों में मारपीट

नालंदा: बिहार के नालंदा में फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है. दो गुटों के बीच वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की गई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बेखौफ अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी कर रहे हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ले की है.

पढ़ें-नालंदा में दो गुटों के बीच फायरिंग, युवक को लगी गोली

वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग:बदमाशों ने वार्ड संख्या 34 की पार्षद आरती कुमारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के लोग सहम गए और सभी अपने घरों में दुबके रहे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूजा पंडाल में बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसे लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल के पास से आधा दर्जन खोखा बरामद किया गया है. वहीं सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार घटनास्थल पहुंच है और वहां से आधा दर्जन खोखा बरामद किया है. इस मामले में दो अन्य वार्डों के पार्षदों और उनके समर्थकों पर भी गोलीबारी का आरोप लगा है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

"वार्ड पार्षद के घर पर फायरिंग की गई है. पूजा पंडाल में बैनर लगाने को लेकर विवाद हुआ था. अन्य वार्डों के पार्षदों और उनके समर्थकों पर फायरिंग का आरोप है. घटनास्थल के आसपास के इलाकों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details