नालंदा : बिहार कीनालंदा में दो अपराधी गिरफ्तार किये गए. पुलिस ने बिहाशरीफ मुख्यालय के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोनों अपराधियों को चोरी के गहने, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पहला मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां बैगनाबाद मोहल्ले में बीते 28 नवंबर को रेलकर्मी के घर हुई भीषण चोरी के मामले में एक अपराधी को छज्जु मोहल्ला के पीपल तल अड़ान के निकट संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. उसके पास से एक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद की गई है.
अपराधी की निशानदेही पर बरामद हुए गहने : बताया जाता है कि गिरफ्तार संदिग्ध ने पुलिस की पूछताछ में बीते दिनों रेलकर्मी के घर हुई भीषण चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर मो. जावेद अंसारी के घर से, जहां वह किराए में रहता था, चोरी का सारा गहना बरामद किया गया है. बरामद गहने की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. गिरफ्तार चोर पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 22 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार मो. फैयाज उर्फ झोझा का पुराना आपराधिक इतिहास है.
फैयाज का रहा है पुरान आपराधिक इतिहास : फैयाज मूलरूप रूप से बिहार थाना क्षेत्र के सूफीनगर थवई मोहल्ला के मो. रियाज का पुत्र है. वहीं, घटना में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है. यहां एक अपराधी को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उसके बाद पुलिस ने स्थल का पता कर उसका पीछा किया.
हथियार और कारतूस के साथ एक और अपराधी धराया : पुलिस ने अपराधी को खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी मानपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी विशुनपुर गांव निवासी परशुराम चौहान का पुत्र रवि कुमार है. इस दोनो मामले की जानकारी सदर डीएसपी नूरुल हक ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Nalanda Crime News: मुखिया की हत्या की नीयत से घूम रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस के आने से पहले हो गया फरार