बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: वाहन चेकिंग में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर लगे थे भागने - नालंदा क्राइम न्यूज

नालंदा में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली. उसके पास से चोरी की बाइक और हथियार बरामद किये गये. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Nalanda Crime News
Nalanda Crime News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 7:20 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने अपराध की साजिश बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बाइक और हथियार बरामद किया गया है. शनिवार को डीएसपी नुरुल हक ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News: नालंदा में भीड़ का तालिबानी इंसाफ, चोरी के आरोप में दो युवक को बेरहमी से पीटा

कैसे हुआ गिरफ्तारः डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अस्थावां थाना क्षेत्र के नेपरा गांव के निकट कुछ अपराधी का जमावड़ा लगा था. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाइक से जा रहे हैं. इसके पुलिस ने अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. तभी पुलिस ने दो बाइक से आ रहे दो युवकों को देखा. वे दोनों पुलिस चेकिंग देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ लिया.

तलाशी में हथियार मिलाः पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की तो वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. उसकी संदिग्ध हरकत को देखते हुए पुलिस ने उसकी तलाशी ली. उसके पास से दो हथियार मिले. उनके पास से 6 जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद की गयी है. उनके पास जो बाइक थी वो चोरी की निकली. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिसः पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों में एक दीपनगर थाना क्षेत्र दारोगा बीघा कल्यापुर गांव निवासी बिंदा पासवान का पुत्र हरेराम पासवान है, जबकि दूसरा नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी किशुनपुर गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र पंकज कुमार है. पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details