बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब होने लगी ट्रांसफार्मर की चोरी, नालंदा में किसानों के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को ले गए चोर - ETV BHARAT BIHAR

Theft In Nalanda: नालंदा में किसानों की मदद के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. चोरों ने 25 केवी का ट्रांसफार्मर को बड़े आसानी से चोरी कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान बड़ी बात यह रही कि चोरों ने करंट दौड़ती हुए ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली.

नालंदा में ट्रांसफार्मर की चोरी
नालंदा में ट्रांसफार्मर की चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 12:46 PM IST

नालंदा: बिहार में रेलवे ट्रैक, टॉवर और तालाब की चोरी के बाद अब ट्रांसफार्मर भी चोरी होने लगे है. इस बार मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां चोरों ने ठंड का फायदा उठाते हुए कृषि कार्य के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर की ही चोरी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

ट्रांसफार्मर की चोरी से ग्रामीण आक्रोशित

कृषि कार्य के लिए लगा था ट्रांसफार्मर: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को चोरों ने अपने निशाने बना लिया. मामला जिले के हरनौत प्रखंड क्षेत्र के पचौरा पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर गांव का है. जहां कृषि कार्य के लिए लगाए गए 25 केवी के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.

कोहरे का फायदा उठाते हुए फरार: बताया जा रहा कि कोहरे का फायदा उठाते हुए चोर बड़े ही आसानी से चोरी कर फरार हो गए. इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि चोरों ने दौड़ती करंट लाइन के बीच ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. जब सुबह गांव के लोग अपने खेत की ओर टहलने निकले तो उन्होंने ट्रांसफार्मर गायब देखा.

पुलिस को भनक तक नहीं लगी:इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और हरनौत थाना को सूचित किया. वहीं, लोगों के मन में एक ही सवाल है कि इतना बड़ा ट्रांसफार्मर चोर लेकर भाग गए और आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

2 वर्ष पहले लगाया गया था ट्रांसफार्मर:वहीं, स्थानीय ग्रामीण अंकित कुमार ने बताया कि मुबारकपुर गांव के खंधा में कृषि कार्य के लिए 2 वर्ष पहले 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. इस ट्रांसफार्मर से 50 बीघा से अधिक फसल की पटाई होती थी. जिसे बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस: अंकित ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिलने के बाद विद्युत कनीय अभियंता घटनास्थल पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया में जुट गए हैं. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना मिली है. पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.

"अज्ञात चोरों ने गांव में किसानों के लिए लगे 25 केवी के ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. इस ट्रांसफार्मर के सहारे किसान फसल की पटाई करते थे. फिलहाल चोरी की जानकारी बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." - अंकित कुमार, ग्रामीण

इसे भी पढ़े- नालंदा में बंद घर का 8 ताला तोड़कर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details