नालंदा: बिहार में रेलवे ट्रैक, टॉवर और तालाब की चोरी के बाद अब ट्रांसफार्मर भी चोरी होने लगे है. इस बार मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां चोरों ने ठंड का फायदा उठाते हुए कृषि कार्य के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर की ही चोरी कर ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
कृषि कार्य के लिए लगा था ट्रांसफार्मर: मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा में किसानों को कृषि क्षेत्र में लाभ पहुंचाने के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर को चोरों ने अपने निशाने बना लिया. मामला जिले के हरनौत प्रखंड क्षेत्र के पचौरा पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर गांव का है. जहां कृषि कार्य के लिए लगाए गए 25 केवी के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.
कोहरे का फायदा उठाते हुए फरार: बताया जा रहा कि कोहरे का फायदा उठाते हुए चोर बड़े ही आसानी से चोरी कर फरार हो गए. इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि चोरों ने दौड़ती करंट लाइन के बीच ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली. जब सुबह गांव के लोग अपने खेत की ओर टहलने निकले तो उन्होंने ट्रांसफार्मर गायब देखा.
पुलिस को भनक तक नहीं लगी:इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग और हरनौत थाना को सूचित किया. वहीं, लोगों के मन में एक ही सवाल है कि इतना बड़ा ट्रांसफार्मर चोर लेकर भाग गए और आसपास के ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.