नालंदा: बिहार के नालंदा में जिला परिषद सदस्यसमेत तीन लोगों पर हमला हुआ है. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र तियारी गांव की है. जहां नूरसराय दक्षणी के जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी अपने पति और एक सख्स के साथ तियारी गांव में छठी समारोह में शामिल होने गई जा रही थी, उसी दौरान जिला परिषद प्रीति देवी से गांव के ही लोगों ने बदसलूकी की. जिसका विरोध करने पर उसके पति रोहित कुमार उर्फ कमलेश चौहान और टिंकू चौहान के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
हमले में दो लोग हुए जख्मी: हमले के दौरान जब ये लोग अपनी जान बचाकर गाड़ी से भागने लगे तो गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी की गई. सभी किसी तरह जान बचाकर भागे लेकिन दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जख्मी रोहित कुमार ने बताया कि उनके ड्राइवर के घर में छठी समारोह था, उसी में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. विरोध करने पर धारदार हथियार से वारकर उन्हें जख्मी कर दिया गया.
"हम अपने ड्राइवर के घर पर छठी समारोह में जा रहे थे, उसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. हमने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया. इस हमले में मुझे और एक शख्स को गंभीर चोट आई है."-रोहित कुमार, पीड़ित