बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News : तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार.. दर्जनों मोबाइल, सिम व एटीएम कार्ड बरामद - ETV Bharat News

नालंदा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गए. इनके पास से दर्जनों मोबाइल फोन और सिम कार्ड के अलावा कई सारे एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2023, 10:48 PM IST

नालंदा :बिहार के नालंदा से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला निवासी आशुतोष कुमार के मकान से तीन साइबर फ्रॉड को विभिन्न दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. शिवपुरी मोहल्ला स्थित आशुतोष कुमार के मकान से गुप्त सूचना के आधार पर देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सभी को धर दबोचा. सभी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज के लिपिक से साइबर ठगी, एक लाख 55 हजार उड़ाए

19 मोबाइल और 23 सिम कार्ड बरामद : गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी के क्रम में पुलिस ने अलग-अलग कम्पनी के कुल 19 मोबाइल सेट, 23 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 7 आधार कार्ड, दो पासबुक , एक चेकबुक तथा एक एक्ट्रीम साइबर वाईफाई मशीन बरामद की है. इसके अलावा इन अपराधियों के पास से दो विदेशी शराब की बोतल भी बरामद की गई है. पुलिस सभी आरोपियों से फिलहाल गहन पूछताछ करने में जुटी है.

सभी अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज : पुलिस ने साइबर फ्राॅड के कारोबार से जुड़े अन्य साइबर अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की है. आरोपियों की गिरफ्तारी और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों और समानों के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सूरज कुमार, रामचन्द्रपुर शिवाजी कॉलोनी थाना लहेरी, कुंदन कुमार और योगेश कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र का शामिल हैं. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता कर कार्यालय मामले की जानकारी दी.

"पुलिस ने लहरी थाना और पावापुरी थाना क्षेत्र से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवपुरी मुहल्ले में साइबर अपराधी जुटे हुए हैं. इसके बाद छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोग एटीएम कार्ड, सिम कार्ड और साइबर वाईफाई मशीन से ठगी का काम करते थे".- डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details