नालंदा : बिहार के नालंदा में आत्महत्या की कोशिशएक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने आत्महत्या की कोशिश की. किसी तरह उसे ऐसा करने से घर वालों ने बचा लिया. ऐसा खौफनाक कदम उठाने के पीछे के कारण के बारे में जब पता चला तो लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, किशोर से कुछ अंडा गिरकर फूट गया था. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की वह अपनी की जान लेने की कोशिश करने लगा. यह मामला जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
लड़के से फूट गया था अंडा : अभी बिहार में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग अंडे का सेवन शुरू कर देते हैं. परबलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भी एक परिवार में खाने के लिए अंडा लाया गया था. घर के एक किशोर को अंडा खाने का मन हुआ तो वह रसोई गया और अंडे निकालकर उससे कुछ बनाने ही वाला था कि वह उसके हाथ से गिरकर फूट गया. इस बात के लिए उसकी मां ने उसे फटकार लगाई. बस इतनी सी बात से लड़का खफा हो गया.