नालंदाः बिहार के नालंदा में लौंडा नाच करने वाले का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना रहुई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप पंचाने नदी किनारे स्थित जंगल की है. युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
बकाया रुपए लाने गया थाः मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव निवासी स्व. बलविंद प्रसाद के पुत्र देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. मृतक लौंडा का नाच करता था, जिससे उसके परिवार की खर्ची चलती थी. परिजनों ने बताया कि युवक बकाया रुपए लाने की बात कहकर घर से निकला था. शाम में परिजनों ने फोन किया तो बताया कि वह खाना खाकर सो गया है, लेकिन सुबह में फोन आया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है.
छानबीन में जुटी पुलिसः परिजन के अनुसार युवक की हत्या की गई. साक्ष्य छुपाने के लिए लटका दिया गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजकर छानबीन में जुट गई है. हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.