बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: लौंडा नाच करने वाले युवक का शव मिला, परिजनों को हत्या की आशंका - Patna News

बिहार के नालंदा में युवक का शव बरामद किया गया. परिजनों के मुताबिक युवक लौंडा नाच करता था. पंचाने नदी किनारे स्थित जंगल से शव की बरामदगी हुई. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में शव बरामद
नालंदा में शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 4:09 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में लौंडा नाच करने वाले का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटना रहुई थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप पंचाने नदी किनारे स्थित जंगल की है. युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

बकाया रुपए लाने गया थाः मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव निवासी स्व. बलविंद प्रसाद के पुत्र देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. मृतक लौंडा का नाच करता था, जिससे उसके परिवार की खर्ची चलती थी. परिजनों ने बताया कि युवक बकाया रुपए लाने की बात कहकर घर से निकला था. शाम में परिजनों ने फोन किया तो बताया कि वह खाना खाकर सो गया है, लेकिन सुबह में फोन आया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है.

छानबीन में जुटी पुलिसः परिजन के अनुसार युवक की हत्या की गई. साक्ष्य छुपाने के लिए लटका दिया गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजकर छानबीन में जुट गई है. हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

कुआं से किशोर का शव बरामदः दूसरी ओर कुएं से एक किशोर का शव बरामद (Teenager Dead Body Recovered In Nalanda) किया गया है. घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान राजेश चौहान का पुत्र शिवा कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार किशोर खेलने के लिए गया था. इसी दौरान घने जंगल के बीच कुआं में गिर गया. काफी खोजबीन के बाद युवक का शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

Nalanda News : रेलवे पुलिस का अमानवीय चेहरा, शव को टोटो पर लादकर रगड़ाता हुए लाया

Nalanda News: घोड़े की मौत पर बैंड बाजा के साथ निकाली शव यात्रा, गांव के लोग भी हुए शामिल

Nalanda News: निजी एंबुलेंस चालक का अस्पताल परिसर में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details