नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक महिला को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ गया. मामला जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव का है जहां तालाब किनारे झाड़ी में गला रेता महिला का शव मिलने से दहशत फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर लव मैरिज किया था, लेकिन दूसरे पति ने 4 लाख रुपए नहीं देने पर उसकी गला रेत कर हत्याकर दी.
तालाब किनारे झाड़ी में मिला शव:मृत महिला की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के कल्यापुर गांव निवासी 22 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में की गई है. बताया गया कि दो दिन पूर्व सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में तालाब किनारे झाड़ी में गला रेता हुआ शव मिला था. घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतका के भाई ने क्या कहा:घटना के संबंध में मृतका के भाई शिशुपाल कुमार ने बताया कि बहन की शादी 4 साल पूर्व नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विलाई चौक गांव निवासी पिंटू चौहान से हुई थी. पिंटू उसे प्रताड़ित करता था जिसके बाद एक साल पहले दोनों अलग हो गए और पिंकी वापस मायके चली आई. मृतका की पहली शादी से एक बेटा और बेटी है, जिनके परवरिश के लिए गांव के निकट स्थित ईंट भट्ठा पर काम शुरू किया.