नालंदा: बिहार के नालंदा में जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंदहैं. जिला पुलिस की सुरक्षा के तमाम दावों के बीच बैखौफ अपराधी हत्या, लूट समेत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला परबलपुर थाना क्षेत्र बाजार स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप दफ्तर का है. जहां कुछ नकाबपोश अपराधी दफ्तार में लूटपाट का विरोध करने वाले स्टाफ के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद: ऑनलाइन शॉपिंग एप के दफ्तर में कर्मी नीरज कुमार चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत कर दर्ज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. नीरज कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार और शशि कुमार कुछ अन्य सहयोगियों के साथ दफ्तार में घुसा और लूटपाट करने का कोशिश की. जब लूटपाट का विरोध किया तो मोबाइल छिन लिया और जातिसूचक गाली करते हुए धमकी देने लगा. भीड़ जुटते ही दोनों भाग गये.
बाइक टक्कर के बाद दोनों के बीच हुई थी कहासुनी: वहीं, घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने कहा कि बाइक की टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी को लेकर मारपीट की गई. लूटपाट की बात गलत है. पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच कर रही है. बताया जाता है कि मुकेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. उसपर पूर्व से कई मामले थाना में दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा अपराधियों का बचाव किया जाना अपराधियों की मंशा को बढ़ावा देना है.