बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ऑफिस में लूट का विरोध करने पर स्टाफ से मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात - नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद

Video Of Looting In Nalanda Captured In CCTV: नालंदा में सोशल मीडिया एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ नकाबपोश अपराधी एक युवक की जमकर पिटाई कर रहा है. मामला जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र बाजार स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप दफ्तर का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद
नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 3:49 PM IST

नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद

नालंदा: बिहार के नालंदा में जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंदहैं. जिला पुलिस की सुरक्षा के तमाम दावों के बीच बैखौफ अपराधी हत्या, लूट समेत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला परबलपुर थाना क्षेत्र बाजार स्थित एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप दफ्तर का है. जहां कुछ नकाबपोश अपराधी दफ्तार में लूटपाट का विरोध करने वाले स्टाफ के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

नालंदा में लूटपाट का वीडियो CCTV में कैद: ऑनलाइन शॉपिंग एप के दफ्तर में कर्मी नीरज कुमार चौधरी ने थाना में लिखित शिकायत कर दर्ज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. नीरज कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार और शशि कुमार कुछ अन्य सहयोगियों के साथ दफ्तार में घुसा और लूटपाट करने का कोशिश की. जब लूटपाट का विरोध किया तो मोबाइल छिन लिया और जातिसूचक गाली करते हुए धमकी देने लगा. भीड़ जुटते ही दोनों भाग गये.

बाइक टक्कर के बाद दोनों के बीच हुई थी कहासुनी: वहीं, घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष अबु तालिब अंसारी ने कहा कि बाइक की टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी को लेकर मारपीट की गई. लूटपाट की बात गलत है. पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच कर रही है. बताया जाता है कि मुकेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. उसपर पूर्व से कई मामले थाना में दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा अपराधियों का बचाव किया जाना अपराधियों की मंशा को बढ़ावा देना है.

"ऑनलाइन शॉपिंग एप के दफ्तर में लूटपाट की बात गलत है. बाइक टक्कर को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई है. कर्मी नीरज कुमार चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है."-अबु तालिब अंसारी, परबलपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

लूटपाट का विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने एक बदमाश को दबोचा फिर की धुनाई

दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर कर दी हत्या पर रुपये नहीं ले जा पाये लुटेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details