नालंदाः बिहार के नालंदा में नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र खरजम्मा में मंगलवार की है. मृतक की पहचान काको बीघा गांव निवासी दुलारचंद यादव का पुत्र नीतीश कुमार(17) के रूप में हुई है. घटना के वक्त नीतीश कुमार खरजम्मा में पोल्ट्री फार्म में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंःJehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज
पोल्ट्री फार्म में सो रहा थाः सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. हत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि वे पोल्ट्री फार्म का संचालन करते हैं. हर रोज़ की तरह आज भी दोपहर बेटे को पोल्ट्री फार्म पहुंचा दिया था. दोपहर 12 बजे घर खाना खाने चले गए. 3 बजे जब वापस लौटे तो बेटा मरा पड़ा था.