बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime: नाबालिग साली से इश्क कर रहा था पति, टेंशन से पत्नी की हुई दर्दनान मौत - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के नालंदा में जीजा और नाबालिग साली के प्रेम संबंध के चक्कर में पत्नी की मौत हो गई. महिला का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र हाल्ट का है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में महिला की मौत
नालंदा में महिला की मौत

By

Published : Jun 8, 2023, 5:33 PM IST

नालंदा: जीजा-साली का रिश्ता आम तौर पर मजाकिया होता है. लेकिन नालंदा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जीजा और नाबालिग साली के इश्क के चक्कर में पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. घटनाबिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र हाल्ट की है. नालंदा में रेलवे ट्रैक किनारे महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

साली से चल रहा था अफेयर:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीजा राहुल चौधरी (बदला नाम) की पत्नी की नाबालिग बहन से बीते दो सालों से अफेयर चल रहा था. जिसका वह अक्सर विरोध करती थी. विरोध पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिसको लेकर वह कल (मंगलवार) घर से निकल कर पहले थाना शिकायत करने पहुंची तो उसे थाने से डांट फटकार कर भगा दिया गया. जिसके बाद वह घर नहीं गई और सुबह रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव मिला.

सुबह टहलने गये लोगों ने देखा शव:घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह टहलने निकले लोगों ने महिला को मृत अवस्था में देखा. फिर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुट गई. महिला की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 28 वर्षीय महिला उमा देवी (बदला नाम) के रूप में की गई.

"पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे."- संजय कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष

साली से इश्क पर घर में चल रहा था टेंशन:महिला की शादी 10 साल पहले बेन थाना क्षेत्र के एक गांव से हुई थी. उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. महिला कुछ सालों से अपनी छोटी बहन को मदद के लिए घर पर बुलाई थी. इसी दौरान घर में रहते हुए जीजा उससे इश्क लड़ाने लगा. दोनों का इश्क जब परवान चढ़ा तो दोनों घर से काम का बहान बनाकर हर रोज चोरी छिपकर मिलना शुरू किये. एक दिन पत्नी ने पति को नाबालिग साली के साथ घर में ही आपत्तिजनक हालात में देख लिया था, तब से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details