नालंदा: बिहार में अपराधियों के बढ़ते ग्राफ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जिलों में आए दिन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस बीच, दिवाली से पहले नालंदा पुलिस ने चांदी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को दबोचा है. दोनों के पास से चांदी का बिस्किट, 25 सिक्का, पायल और नगदी बरामद किया गया है.
वाहन चेकिंग में मिला चांदी का बिस्किट :मामले को लेकर सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान कर रही थी. तभी दो बाइक सवार सामने आ गए. तस्करों ने जैसे ही पुलिस को देखा वह भागने लगे. पुलिस को दोनों पर शक हुआ. पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तस्करों का पिछा किया और आखिरकार पकड़ने में सफलता पाई. जब उनकी बाइक की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने जब दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों अपना गुनाह कबूल लिया.
विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के भी बरामद : पुलिस पूछताछ में फर्जी विक्टोरिया प्रिंटेड चांदी के सिक्के तैयार करने की बात कबूली है. बताया जा रहा कि ये लोग अवैध रूप से चांदी गलाने के कारोबार में लिप्त थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. यह मामला लहेरी थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार तस्करों में पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक निवासी सुभाष कुमार का पुत्र संतोष कुमार है और शेखपुरा जिा के बरबीघा थाना क्षेत्र महलपर मोहल्ला निवासी अजय प्रसाद स्वर्णकार का पुत्र आदित्य कुमार है.
"हमारी टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच एक बाइक पर दो तस्कर आए और पुलिस को देखकर भागने लगे. टीम को इनकी हरकतों पर शक हुआ और उन्होंने दोनों को खदेड़ दिया. पकड़ाने के दौरान बाइक से चांदी का बिस्किट, सिक्का, पायल व और 21500 नगदी बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है." -नुरुल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा
इसे भी पढ़े- Gopalganj Crime: 102 किलो चांदी के साथ कार सवार 3 तस्कर गिरफ्तार, छानबीन में जुटी जीएसटी टीम