नालंदा: नालंदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. अस्थावां थाना क्षेत्र के ओय्याव गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 14 लाख रुपए की हुई लूट कांड को लेकर पुलिस अधीक्षक नालंदा के द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई. जिसके द्वारा 6 अपराधी को लूट की योजना बनाते अस्थावां थाना क्षेत्र से 4.12 लाख रुपए के सात गिरफ्तार किया गया है. नालंदा पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना के आधार पर हथियार से लैस कुछ अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए चुलिहारी मोड़ के पास इकट्ठा हुए थे.
पढ़ें-Nalanda Crime: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
6 अपराधी लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार: सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर 6 अपराधी को गिरफ्तार किया. उनके पास से लोडेड पिस्टल, कारतूस एवं तीन बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. जब गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताक्ष की तो 5 अपराधियों ने अस्थावां थाना क्षेत्र में हुए बैंक लूटकांड की घटना को स्वीकार किया उनके पास लूट के 4 लाख 12 हजार 700 रुपए बरामद किया गया है. वहीं एक अपराधी लूट की योजना में शामिल था.
"दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े 14 लाख रुपए की लूट कांड को लेकर एसआईटी टीम गठित की गई थी. जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताक्ष की तो 5 अपराधियों ने अस्थावां थाना क्षेत्र में हुए बैंक लूटकांड की घटना को स्वीकार किया है."-अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा
कहां के हैं अपराधी?:इनमें दो अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड पता लगा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में निशांत कुमार पिता फुलेश्वर पासवान, धनंजय कुमार नट पिता बच्चू नट, गोलू कुमार पिता धनंजय पासवान नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से है. जबकि सचिन कुमार पिता जितेंद्र रविदास, रवि कुमार पिता कमलेश प्रसाद पटना जिले का रहने वाला है. वहीं एक अपराधी राहुल ठठेरा पिता अर्जुन ठठेरा गया जिले का रहने वाला है. फिल्हाल गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है पूरा है मामला?: बता दें कि बीते 18 जुलाई को अस्थावां थाना क्षेत्र के ओय्याव गांव के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट हुआ था. जबकि 3 जुलाई को नगरनौसा थाना क्षेत्र के रामपुर मोहम्मद के समीप हुए साढ़े 11 लाख रुपए की लूट में अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई है. हालांकि पैसा अब तक बरामद नहीं किया गया है. जिसके लिए छापेमारी चल रही है.