बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जख्मी हालत में कुख्यात भरत चौहान गिरफ्तार - नालंदा क्राइम न्यूज

नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. एक अपराधी को जख्मी हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
नालंदा में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 10:03 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम भरत चौहान है. पुलिस ने उसे खदेड़ कर जख्मी हालात में गिरफ्तार किया. पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया फिर बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं एक अन्य अपराधी धान के खेत का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से थर्राया नालंदा, 3 युवक को लगी गोली.. एक की हालत गंभीर

पुलिस को मिली थी गुप्ता सूचनाः घटना नूरसराय थाना क्षेत्र डोइया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. वे इसी की साजिश कर रहे थे और नशा भी कर रहे थे. पुलिस को अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली. सदर डीएसपी ने नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने डोइया गांव पहुंची.

पुलिस पर की फायरिंगः बताया जाता है अपराधियों की इसकी भनक लग गयी. पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान कुछ अपराधी धान के खेत से भागने में सफल रहे. जबकि एक कुख्यात भरत चौहान को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वह जख्मी हो गया था. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज कराया जा रहा है. पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है.

पूछताछ में मिली जानकारीः पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिस भरत चौहान को गिरफ्तार किया है वह कई कांडों में वांछित था. पुलिस की मानें तो भरत की गिरफ्तारी के बाद इलाके में अपराध पर लगाम लगेगा. शीघ्र ही उसके गिरोह के अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार शुरुआती पूछताछ में भरत ने कुछ जानकारी दी है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details