नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र के मोहसिनपुर गांव की है, जहां महिला का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो वह बेटी के ससुराल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था और घर के सदस्य फरार थे. मामले की सूचना मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को दी. फिलहाल ये हत्या है
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के संबंध में मृतका के पिता शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि अपनी पुत्री रीमा कुमारी की शादी डेढ़ साल पूर्व मोहसिनपुर गांव निवासी मुनारिक गोप के पुत्र प्रद्युमन कुमार से की थी.
दामाद ने की थी दो लाख की मांग: पिता ने बताया कि दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से की गई थी और दहेज में सारी चीजें देकर खुशी-खुशी विदा किया. कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में अलग से दो लाख रुपए कर्ज के तौर पर व्यवसाय के लिए दामान ने डिमांड किया. जब उन्होंने देने से इंकार किया तो उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. और फिर उसे कीटनाशक दवा पिलाकर मार दिया.