बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पिता का आरोप- दो लाख नहीं देने पर दामाद ने जहर देकर मार डाला - married woman dies in nalanda

Married Woman Dies In Nalanda: नालंदा में विवाहिता की मौत की खबर सामने आई है. महिला का शव संदेहास्पद परिस्थिति में बरामद किया गया है. फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या, ये जांच का विषय है, लेकिन मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत,
नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 2:22 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. घटना चंडी थाना क्षेत्र के मोहसिनपुर गांव की है, जहां महिला का शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो वह बेटी के ससुराल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था और घर के सदस्य फरार थे. मामले की सूचना मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को दी. फिलहाल ये हत्या है

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के संबंध में मृतका के पिता शिवनारायण प्रसाद ने बताया कि अपनी पुत्री रीमा कुमारी की शादी डेढ़ साल पूर्व मोहसिनपुर गांव निवासी मुनारिक गोप के पुत्र प्रद्युमन कुमार से की थी.

दामाद ने की थी दो लाख की मांग: पिता ने बताया कि दोनों की शादी बहुत ही धूमधाम से की गई थी और दहेज में सारी चीजें देकर खुशी-खुशी विदा किया. कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में अलग से दो लाख रुपए कर्ज के तौर पर व्यवसाय के लिए दामान ने डिमांड किया. जब उन्होंने देने से इंकार किया तो उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. और फिर उसे कीटनाशक दवा पिलाकर मार दिया.

"कल शाम को पत्नी को बाजार से शॉपिंग करा घर लौटा, उसी समय बाजार से कीटनाशक का दवा खरीदकर लाया. और उसने अपनी मां के साथ मिलकर जबरदस्ती पिलाकर मार दिया."-शिवनारायण प्रसाद, मृतका के पिता

किसी अन्य महिला से संबंध का आरोप: पिता ने बताया कि रीमा कुमारी की 3 माह की एक पुत्री भी है. बताया कि आरोपी पति किसी लड़की से वीडियो कॉलिंग पर बात करता था और पत्नी को दिखाता भी था. फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने की आत्महत्या: वहीं भागनबीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव में भी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने घर में खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पचासा गांव निवासी कपूरी साव के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक अक्सर तनाव में रहता था. विगत कुछ वर्षों से वह मानसिक रूप से बीमार था, जिसका रांची से इलाज चल रहा था.

पढ़ें:Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details