बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस - नालंदा में महिला का शव

Married Woman Body Found In Nalanda: नालंदा में एक विवाहिता का रेलवे ट्रैक किनारे शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका पता लगाने में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 2:28 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक विवाहिता का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला है. शव मिलने के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान कई लोगों का कहना था कि महिला ने आत्महत्या की है. तो कई लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है.

शव को बिहारशरीफ रेल थाना लाया: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में रेलवे ट्रैक किनारे विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला कुल गांव के निकट ट्रैक का है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए बिहारशरीफ रेल थाना लाया है. जहां मृतका की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के ओय्याव गांव निवासी राम स्वरूप पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मीणा देवी के रूप में की गई है.

दहेज की मांग को लेकर विवाद:घटना के संबंध में मृतका के पीड़ितों ने बताया कि मीणा देवी की शादी 7 वर्ष पूर्व हरनौत थाना क्षेत्र निवासी रविशंकर पंडित से हुआ था. शादी के एक डेढ़ वर्षों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक रहा उसके बाद पति पत्नी के बीच दहेज की मांग को लेकर विवाद होने लगा था. कई बार समझाने की कोशिश हुई बावजूद बवाल होते रहता था.

साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को फेंका: परिजनों ने कहा कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच भी विवाद हुआ. जिसके बाद रात के अंधेरे में पति अपने कुछ सहयोगियों के साथ घर आया और मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक किनारे लाकर फेक दिया.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई: वहीं, शव की पहचान के बाद जब मायके वालों ने ससुराल वालों को सूचित किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज किया. वहीं, घटना के संबंध में रेलवे पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए है. परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- घर से मॉर्निंग वार्क के लिए निकली थी महिला, अगले दिन रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details