बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime : भतीजे ने की चाचा की गोली मारकर हत्या.. कई दिनों से चल रहा था संपत्ति विवाद - नालंदा क्राइम

नालंदा में गोली मारकर शख्स की हत्या कर दी गई. संपत्ति विवाद में हत्या की बात सामने आई है. गोली मारने वाला आरोपी मृतक का रिश्ते में भतीजा लगता था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 9:56 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में हत्याका मामला सामने आया है. दरअसल, संपत्ति विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना वेना थाना क्षेत्र के वीरनावां गांव की है. इस घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मृतक की पहचान मृतक फैजू यादव के 45 वर्षीय पुत्र राजीव यादव उर्फ राजू यादव के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : Murder Expose In Nalanda : छोटे ने बड़े भाई को घर से बुलाकर मारी गोली, संपत्ति विवाद में ले ली जान

गोली मारने के बाद सभी आरोपी फरार :बताया जाता है कि फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. मृतक की पत्नी कारी देवी ने बताया कि 2 दिनों से भैंसुर बैजू यादव और उसकी पत्नी से संपत्ति विवाद चल रहा था. पुलिस को सूचना देने के बाद पूछताछ के लिए थाना पर बुलाया गया था. वहां से लौटने के बाद शाम को गाली गलौज देते हुए बैजू यादव के पुत्र कौशल और उसके सहयोगी ने सीने में गोली मार दी. बीच बचाव करने पहुंची पत्नी और एक अन्य जख्मी हो गए.

गांव में पुलिस कर रही कैंप : गोली मारने की सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले आई. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, वेना थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

"गोतिया के बीच संपत्ति विवाद में गोलीबारी की घटना घटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है." - जय किशन पासवान, थानाध्यक्ष, वेना थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details