नालंदा : बिहार के नालंदा में एक व्यक्ति का संदेहास्पद स्थिति में शव मिला. इस बाबत परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची और जांच में जुट गई है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तियारी गांव की है.एक शख्स का शव उसके घर के दालान में संदेहास्पद स्थिति में पड़ा था. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें : पटना से अगवा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नालंदा में मिला शव
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : मृतक की पहचान अरविंद पासवान (50) पिता सीताराम पासवान के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व के विवाद में इनकी हत्या हुई है, लेकिन अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच गई. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मौत के पीछे कारण स्पष्ट नहीं : शव मिलने की घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली तो थाना से पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. वहां पहुंच कर टीम ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की तहकीकात की जा रही है. अभी इस घटना के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है."- कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष, नूरसराय