बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Laborer Dies In Nalanda: फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में तोड़फोड़, देखें-VIDEO - नालंदा में मजदूर की मौत के बाद हंगामा

नालंदा में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने कंपनी के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. करीब 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नालंदा
नालंदा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 4:07 PM IST

नालंदा में मजदूर की मौत के बाद हंगामा.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बीते बुधवार की रात निर्माणाधीन मार्ग बख्तियारपुर रजौली फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. मृतक की पहचान नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी अवधेश यादव का (25) वर्षीय पुत्र विकास यादव के रूप में की गयी थी. जिसके बाद गुरुवार को मृतक के परिजनों के द्वारा पावापुरी स्थित एनएच 20 का निर्माण कर रहे कंस्ट्रक्शन के कार्यालय में तोड़फोड़ की.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Murder: पटना के ईंट भट्ठा मालिक की हत्या, पैसे के लेनदेन में पीट-पीटकर मार डाला

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलः परिजनों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज आज शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो दर्जन से अधिक उपद्रवी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. उनके हाथ में लाठी और डंडे हैं. इनसे वे लोग जो भी कर्मी दिख रहे हैं उनकी पिटाई कर रहे हैं. कार्यालय में लगे शीशे को तोड़ रहे हैं. इन उपद्रवियों को देखकर कंपनी के कर्मचारी भागते दिख रहे हैं.

प्राथमिकी दर्ज करायी गयीः वीडियो वायरल के बारे में पावापुरी ओपी प्रभारी अनिता यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि "कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ एवं कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले में सात के खिलाफ नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है." निर्माण एजेंसी के कार्यालय में लगे अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवियों की करतूत साफ देखी जा सकती है.

20 मिनट तक मची रही अफरातफरीः कार्यालय के अंदर करीब 20 मिनट तक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस घटना के बाद कंपनी में कार्यरत कर्मियों के बीच दहशत का माहौल है. वो पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. यहां काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी बाहर के हैं. मजदूर की मौत कैसे हुई, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details