नालंदा: बिहार में इन दिनों पुलिस पर लगातार हमले हो रहे है. कभी शराब तस्करों की ओर से हमला किया जा रहा. तो कभी भू-माफियाओं की ओर से. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी की गई.
हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगमा गांव में सड़क पर नाली का पानी गिराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. जिनमें 4 लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में महापति देवी, अनिल प्रसाद, मनीष कुमार और अनिल कुमार शामिल है.
असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी:वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. ऐसे में सूचना मिलने पर बिहारशरीफ के सीओ धर्मेंद्र पंडित और दीपनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. उसी दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ.