नालंदाः बिहार के नालंदा में फायरिंग का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी है. एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी है, जिसे स्थानीय की मदद से इलाज के लिए बिहाशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो इलाजरत है. पुलिस पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
10 दिन मिली थी धमकीः घायल युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव निवासी पप्पू यादव पुत्र राम कुमार (19) के रूप हुई है. बताया जा रहा है कि इसस पहले भी धमकी दी गई थी. युवक ने घटना से 10 दिन पूर्व पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी विवाद में मंगलवार को दर्जनों राउंड गोली चली है.
क कट्ठा जमीन को लेकर विवादःघटना के संबंध में घायल युवक के भाई ने बताया कि एक माह से एक कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को घेराबंदी करने गया तो दूसरे पक्ष ने रोका दिया. इसको लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट करने लगा और गोली भी चलायी, युवक के पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
"जिसका जमीन था वह किसी दूसरे को बेच दिया था. उस ज़मीन को विपक्ष वाला पहले से कब्ज़ा किए हुए था. इसी विवाद में गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. पीड़ित पक्ष द्वारा लगाया गया आरोप को लेकर हम जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं."-मुकेश कुमार, मानपुर थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंःFiring In Nalanda: नालंदा में दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, देखें LIVE VIDEO