बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime : नालंदा में नशे में धुत ASI और 2 चौकीदारों ने की पूर्व मुखिया से मारपीट, शराब पीने की हुई पुष्टि - सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार

बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन पुलिसकर्मी नशे में धुत पाए गए और तो और पूर्व मुखिया से उलझ भी गए. नशे में वर्दी की धौंस भी दिखाते रहे और उसके साथ मारपीट भी की. इसकी शिकायत जब एसपी तक पहुंची तो..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:15 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पूर्व मुखिया के साथ नशे में धुत पुलिस वालों पर मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित मुखिया ने जिले के आलाधिकारियों को शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि आरोपी नशे में धुत थे जिसमें एक ASI और 2 चौकीदार थे. इस शिकायत के बाद एएसआई और 2 चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- विसर्जन पर बवाल.. गिरिराज सिंह के बेगूसराय पहुंचते ही लगे 'जिंदाबाद' और 'मुर्दाबाद' के नारे.. लालू-नीतीश पर गरजे केंद्रीय मंत्री

बिहार में पुलिसवाले ही गटते हैं शराब : बता दें कि नालंदा में मूर्ति विसर्जन चल रहा है. इसी दौरान शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गुंडागर्दी शुरु कर दिया. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के विक्षाकोल गांव की है. जहां बीती रात मूर्ति विसर्जन का काम चल रहा था, इसी दौरान भूमि पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर कुमार को एएसआई शशि भूषण पासवान, चौकीदार बुंदेला और दीपक कुमार को नशे में पीट दिया. जब इसका उन्होंने विरोध किया तो तीनों ने देख लेने की धमकी भी दी. मारपीट में पूर्व मुखिया जख्मी हो गए.

एसपी ने किया तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित : नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा ने मामले की जांच सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार को करने का निर्देश दिया. जिसके बाद जांच में तीनों पुलिस वाले शराब के नशे में पाए गए जिसकी पुष्टि की गई. तीनों में शराब की पुष्टि होने पर एसपी अशोक मिश्रा ने तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर निलंबित कर दिया. बता दें कि एसपी ने तीनों आरोपी पुलिसवालों का मेडिकल कराने का निर्देश दिया था.

''हमलोग मूर्ति विसर्जन में लगे हुए थे. उसी दौरान एसएसआई और चौकीदार आकर पहले नशे की हालत में बे वजह मारपीट करने लगा जब हम बोले की हम पूर्व मुखिया है तो भद्दी भद्दी गाली देते हुए पीटते रहा फ़िर इसकी सूचना थाना को दिया गया. मेरी प्रशासन से मांग है कि तीनों का मेडिकल कराया जाए. शराब की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाए''- सुधीर कुमार, पीड़ित पूर्व मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details