बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime : अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद, लाश को देख लोगों में सनसनी - क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव

नालंदा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव कई दिन पुराना होने के कारण क्षत विक्षत हालत में मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
नालंदा में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

By

Published : Aug 4, 2023, 1:40 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में स्थित नदी के झाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मवेशी चराने निकले ग्रामीण जब झाड़ी की ओर गए तो उन्हें झाड़ी से दुर्गंध महसुस हुआ. जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीम मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- पटना: गंगा किनारे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव: शव मिलने की सूचना मिलते हुए स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. फिल्हाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से बातचीत कर रही है.

नहीं हो पायी है लाश की पहचान: इस संबंध में बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि यह एक सप्ताह पूर्व का है. जो पूरी तरह से डीकंपोज हो गया है. जिसके कारण तेज दुर्गंध आ रही है. आसपास के थाना क्षेत्रों में इस मामले में पता लगाया जा रहा है.

"शव देखने से प्रतीत होता है कि यह एक सप्ताह पूर्व का है. जो पूरी तरह से डीकंपोज हो गया है. जिसके कारण तेज दुर्गंध आ रही है. आसपास के थाना क्षेत्रों में इस मामले में पता लगाया जा रहा है."- सुधीर कुमार, बिंद थानाध्यक्ष

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: आपको बता दें कि बीते 48 घंटे के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला का कंकाल सहित दो अज्ञात लोगों का शव मिला है. जो चिंता का विषय है. हालांकि अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details