बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Nalanda: नालंदा में अज्ञात युवती का शव बरामद, लोगों ने जताई गलत काम करने के बाद मर्डर की आशंका - ETV BHARAT BIHAR

नालंदा (Nalanda Crime News ) में गला रेतकर युवती की निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. युवती की हत्या कर शव को तालाब किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा में अज्ञात युवती का शव बरामद
नालंदा में अज्ञात युवती का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 5:41 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. होटल संचालक की हत्या की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा भी नहीं सकी थी कि एक और मामले ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. एक और हत्या के मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

नालंदा में अज्ञात युवती का शव बरामद: बता दें कि एक युवती का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है. मामला सारे थाना क्षेत्र का है. फिलहाल शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवती का शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में जंगल में आग के तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों का कहना है कि आज से पहले इस युवती को उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस:लोगों ने आशंका जतायी है कि युवती के साथ कुछ गलत करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. लोगों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लगता है कि युवती की कहीं और हत्या की गई है और शव को यहां झाड़ियों में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस युवती की पहचान करने के लिए आस-पास के इलाकों में पूछताछ कर रही है.

'युवती की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या':वहीं, घटना के संबंध में सारे थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि युवती की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गई है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. फिल्हाल डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है. जल्द से जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

पढ़ें- Aurangabad Crime News: अज्ञात युवती का शव कुंए से बरामद, गला रेतकर हत्या की आशंका

पढ़ें-बेतिया में एक अज्ञात युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details