नालंदाःबिहार के नालंदा में देह व्यापार का मामला (Prostitution in Nalanda) सामने आया है. दरअसल, एक मां-पिता ने अपनी ही बेटी से धंधा करवा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह का शर्मनाक मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna Sex Racket: पति और पत्नी मिलकर कर रहे थे गलत धंधा, संचालिका समेत तीन गिरफ्तार
नालंदा में बेटी से देह व्यापारः यह मामला जिले के नालंदा थाना क्षेत्र का है. लड़की के पिता ने तीन शादी की है. पहली पत्नी किसी कारण घर छोड़कर चली गई. पहली पत्नी से एक 13 साल की बेटी है. दूसरी पत्नी मुस्लिम है, जिसे राजगीर में किराया के मकान लेकर साथ में रहता था. वहीं पर अपनी 13 साल की बेटी से धंधा करवा रहा था.
सौतेली मां और पिता पर केस दर्जः बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी बेटी को दूसरी पत्नी के पास भेज दिया और उससे जबरन वहां धंधा कराया जाता था. राजगीर से नालंदा आने से पहले लड़की ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी. इसके बाद लड़की की मां ने अपने पति और सौतन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दोनों आरोपी गिरफ्तारः केस दर्ज होते ही पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की पुष्टि नालंदा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की. उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसके पिता और सौतेली मां से पूछताछ की जा रही है.
"पिता और सौतेली मां ने मिलकर नाबालिग को देह व्यपार में धकेल दिया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- दिनेश कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष