नालंदा:बिहार के नालंदा में अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. शनिवार की देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से हिलसा शहर का काजी बाजार मोहल्ला थर्रा उठा. वार्ड पार्षद के भांजे और एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी है. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जबकि एक अन्य घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:Nalanda Murder: युवक की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले जेल से आया था बाहर
कौन है घायल युवक?:घायल की पहचान काजी बाजार मोहल्ला निवासी दयानन्द प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ हरेराम के रूप में की गई है. वहीं दूसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बीते दो दिनों से असामाजिक तत्वों की ओर से रात में रुक-रुककर गोलीबारी की जा रही थी. शनिवार की देर शाम फिर से अंधाधुंध गोली चलने लगी.
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला हिलसा बाजार: गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. गोलीबारी के दौरान बाजार से घर जा रहे नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 19 के पार्षद रूनी देवी के भांजे विकास कुमार उर्फ हरेराम के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
घटना की वजह स्पष्ट नहीं: वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. उधर, घटना की खबर सुनकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हालचाल जाना और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.