बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: इंजेक्शन का ओवरडोज देने से बच्चे की मौत..! क्लीनिक बंद कर झोलाछाप डॉक्टर फरार - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा में गलत इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत हो गई.बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. बच्चे की मौत से कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में ओवरडोज इजेंक्शन देने से बच्चे की मौत
नालंदा में ओवरडोज इजेंक्शन देने से बच्चे की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 4:36 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा से बड़ी खबर आ रही है. झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 6 वर्षीय मासूम की जान चली गई. घटना नगरनौसा थाना अंतर्गत कैला गांव की है. आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के ओवरडोज इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत हो गई. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. बच्चे की मौत के बाद चिकित्सक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar तो गजबे है भाई.. करना था हर्निया का ऑपरेशन.. झोलाछाप डॉक्टर ने काट दी हाइड्रोसील

"बच्चे की मौत की जानकारी मिली है.परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.नगरनौसा थाना पुलिस को मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बालक की मौत कैसे हुई है."- नगरनौसा थानाध्यक्ष

'नालंदा में गलत इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत': मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय पुत्र रजनीकांत रूप में हुई है, जो कैला गांव का रहना वाला था. मृतक बच्चे के पिता कैला गांव निवासी कारू पासवान ने डॉक्टर सुमंत कुमार पर गलत गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. कहा कि इसी डॉक्टर के कारण मेरे बच्चे की मौत हो गई.

डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पुत्र रजनीकांत स्कूल से लौटकर घर आया तो उसे बुखार था. बच्चे की इलाज के लिए गांव के डॉक्टर पर ले गया. जहां डॉक्टर नशे में था. उसने कहा की दवाई से ठीक नहीं होगा. इसे इंजेक्शन देना होगा. इस दौरान उसने ओवर डोज इंजेक्शन लगा दिया. जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में उसे परिवार वाले दूसरे चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं आरोपी डॉक्टर सुमंत कुमा क्लीनिक बंद कर गांव छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Aug 22, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details