बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: फर्जी दस्तावेज पर बनाने के रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस की छापेमारी में दो गिरफ्तार - नालंदा में फर्जी दस्तावेज

नालंदा में फर्जी दस्तावेज बेचने वालों पर कार्रवाई की है. पुलिस साइबर कैफे और बुक स्टॉल पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.

नालंदा में फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा
नालंदा में फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 10:45 PM IST

नालंदा:बिहार से नालंदा में फर्जी दस्तावेजबनाने का खुलासा किया है. पुलिस ने अरुण बुक स्टॉल एवं साइबर कैफे पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र सहित बनाने से संबंधित लेखा-जोखा दस्तावेज बरामद किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार शरीफ कोर्ट परिसर में फर्जी दस्तावेज बेच रहा युवक गिरफ्तार

नालंदा में फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा: नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक कचहरी के पास उस समय हड़कंप सा माहौल नजर आया, जब यहां फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया. बताया जाता है कि अरुण बुक स्टॉल और साइबर कैफे संचालक के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. जिसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में फर्जी प्रमाण पत्र बरामद किया. इसके साथ बनाने से संबंधित लेखा-जोखा दस्तावेज पंजीकरण एवं छानबीन के क्रम में जन प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यालय के सत्यापन फर्जी पाए गए.

पुलिस ने दो लोगों को दबोचा:नालंदा सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि कई शैक्षणिक योग्यता की फर्जी दस्तावेज भी बरामद की गई है. जिसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक मोबाइल सेट भी बरामद किया गया. उसमें दर्जनों प्रमाण पत्र के साक्ष्य पाए गए हैं. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि यह फर्जी कारोबार से जुड़े हुए हैं. इन लोगों के साथ अन्य कई शामिल होने का मामला भी प्रकाश में आया है. इसके बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस: गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार पिता स्व. एतवारी महतो एवं धर्मेंद्र कुमार पिता रामप्रीत यादव नालंदा जिला के राहुल प्रखंड के निवासी बताए जाते हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"फर्जी दस्तावेज बनाने का खुलासा किया है. पुलिस ने अरुण बुक स्टॉल एवं साइबर कैफे में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है."-डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details