बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Attack On Police: नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन टीम पर हमला, एक जवान जख्मी - नालंदा में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर हमला

नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम की गाड़ी पर उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. उनका इलाज कराया जा रहा है. गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में पुलिस पर हमला
नालंदा में पुलिस पर हमला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 10:08 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में कुछ पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. उनका इलाज कराया जा रहा है. मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र के लल्लू बीघा गांव का है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News : नालंदा में 15 हजार रिश्वत लेते अमीन गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

"लालूबिगहा में अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची थी. घर को जेसीबी की मदद से तोड़ने के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. जिसमें ग्रामीणों ने जेसीबी पर ईंट चला दिया. जेसीबी का शीशा फूट गया साथ ही एक पुलिसकर्मी घायल हो गए."- डेजी सिंह, सीओ

क्या है मामलाः बिंद थाना क्षेत्र के लल्लूबिगहा गांव में बाल्मीकि बिंद के घर का कुछ हिस्सा कई वर्षों से अतिक्रमण की जद में है. कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. उसी दरम्यान एक पक्ष के लोगों हमला कर दिया. जिस वक्त हमला किया गया था उस वक्त प्रशासन के लोगों की संख्या कम थी.

गैरमजरूआ जमीन पर घर बनायाः प्रशासन की टीम पर हमला की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. इस बीच आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. पुलिस इनलोगों की शिनाख्त कर तलाश कर रही है. वहीं, घटना के संबंध में सीओ डेजी सिंह ने बताया कि लालूबिगहा गांव के पूर्व बाल्मिकी बिंद का घर गैर मजरूआ जमीन पर बना हुआ था. घर को खाली करने के लिए तीन नोटिस दिया गया, लेकिन खाली नहीं किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details