नालंदा:बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा शायद ही कोई दिन होगा जब हत्या, लूट की खबर सुनने को न मिली हो. ताजा मामला नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव का है जहां बैंक मैनेजर के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि बेगूसराय के एसबीआई बैंक में पदस्थापित बैंककर्मी के घर भीषण डकैती हुई है. डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बना कर डकैती की है.
बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर डकैती : जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश डकैतों ने बेगूसराय के एसबीआई बैंक में कार्यरत बैंककर्मी के घर में घुसकर हथियार के बल पर सभी लोगों के हाथ-पैर बांध कर उनको बंधक बनाया. फिर जान मारने की धमकी दे कर, घर के सदस्यों ने जो भी जेवरात पहन रखा था उसे निकाल लिया. वहीं सभी कमरा खुलवा कर वहां रखे गए सोने-चांदी के आभूषण को भी लूट लिया.
करीब 12 लाख के सामान लूटे: इस दौरान पीड़ित रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि डकैतों द्वारा करीब 12 लाख से ऊपर के आभूषण समेत अन्य सामान की डकैती कर ली गई है. बताया कि करीब तीन घंटे तक उन्होंने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है, लेकिन किसी को खबर तक नहीं लगी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.