बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में भाकपा माले नेता दिनेश शर्मा की हत्या, बेटे ने उतारा मौत के घाट - etv bharat news

नालंदा में CPIML Leader Dinesh Sharma की उनके ही कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भाकपा माले नेता दिनेश शर्मा हत्या
भाकपा माले नेता दिनेश शर्मा हत्या

By

Published : Aug 22, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 11:05 AM IST

नालंदाःनालंदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भाकपा माले नेता दिनेश शर्मा (CPIML Leader Dinesh Sharma killed By Son In Nalanda) की पीट-पीटकर हत्याकर दी गई. मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तिवारी गांव का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना को उनके ही कलयुगी बेटे ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

बेटे ने की पीट-पीटकर हत्याःघटना के संबंध में मृतक के बड़े पुत्र राजकुमार ठाकुर ने बताया कि सांझला भाई गोरेलाल ठाकुर हमेशा शराब पीकर घर पर गाली गलौज करता रहता था. जब पिता दिनेश शर्मा इसका विरोध करते थे तो कभी शांत हो जाता था, तो कभी हंगामा करता रहता था. रविवार देर शाम भी दिनेश शर्मा ने अपने शराबी पुत्र को गाली गलौज करने से मना किया. इस पर नशे में धुत पुत्र गोरेलाल ठाकुर ने पिता पर गाली गलौज करते हुए उन पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

"सांझला भाई गोरेलाल ठाकुर हमेशा शराब पीकर घर पर गाली गलौज करता रहता था. पिता जी इसका विरोध करते थे. कल भी वो शराब पीकर आया और घर में हंगामा करने लगा. पिता जी खाना खाने बैठे थे, वो आया और घर में विवाद होने लगा. दोनों लड़ते-लड़ते छत पर गए, इसी बीच मेरे भाई ने पिता को ईंट चलाकर मार दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई"- राजकुमार ठाकुर, मृतक के पुत्र

मामले की जांच में जुटी पुलिसःघटना के बाद उन्हें इलाज के लिए उनके छोटे पुत्र ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरसराय में भर्ती कराया, जहां से उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जब परिजन उनका इलाज कराकर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिसकी सूचना पुत्र ने नूरसराय थाने को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, नूरसराय थाना अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आरोपी पुत्र की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में कलयुगी पति की हैवानियत, अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की तलवार से काटकर की हत्या


Last Updated : Aug 22, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details