बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: 16 जनवरी से 10 अस्पतालों में दिया जाएगा कोरोना का टीका - कोरोना टीकाकरण नालंदा

16 जनवरी से नालंदा जिले में 10 जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा. पहले दौर में नालंदा के 5839 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण के लिए स्वस्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

Nalanda vaccination
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Jan 11, 2021, 10:05 PM IST

नालंदा: 16 जनवरी से नालंदा जिले में 10 जगहों पर कोरोना का टीका दिया जाएगा. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 10 अस्पतालों को चिह्नित किया है. इनमें से 9 सरकारी हॉस्पिटल और 1 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं. कोरोना का टीका पहले चरण में सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जाएगा. इन स्वास्थ्यकर्मियों का पहले की रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है.

इन अस्पतालों में लगेगा टीका
जिन अस्पताल को वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया गया उनमें अस्थावां पीएचसी, सदर अस्पताल बिहारशरीफ, वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पावापुरी, चंडी पीएचसी, हरनौत पीएचसी, इस्लामपुर पीएचसी, नूरसराय पीएचसी, राजगीर पीएचसी, सरमेरा पीएचसी और जीवन ज्योति सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल हैं.

पहले दौर में नालंदा के 5839 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण के लिए स्वस्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ड्राई रन कर टीकाकरण की तैयारी का जायजा भी लिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details