नालंदा: जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के गोबडीहा गांव में करंट की चपेट में आने से एक दंपत्ति की मौत हो गई. घास काटने के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
नालंदा : करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत - करंट लगने से दंपत्ति की मौत
पति कमल मांझी घास गढ़ने के बाद जब उठने लगा तो तार के नीचा होने से वह करंट की चपेट में आ गया. पत्नी फुलवा देवी अपने पति को बचाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
करंट की चपेट में आने से मौत
घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि देर शाम दोनों पति-पत्नी अपने गांव के पास खंधे में जानवर के लिए घास लाने गए थे. वहां पहले से बिजली के तार में विद्युत प्रवाह हो रहा था. पति कमल मांझी घास गढ़ने के बाद जब उठने लगा तो तार के नीचा होने से वह करंट की चपेट में आ गया. पत्नी फुलवा देवी अपने पति को बचाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
इस घटना की जानकारी परिजनों को काफी देर के बाद गांव के लोगों से मिली. गांव वाले प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.