नालंदा में प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल नालंदा: बिहार केनालंदा से प्रेमी जोड़े का वीडियो सामने आया है. जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई. अब ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. जिसमें प्रेमिका रूपा कुमारी साफ तौर पर कह रही है कि उसके घर वाले प्रेमी के घर वालों को परेशान कर रहे हैं. जबकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. इस शादी के लिए किसी ने भी उन पर दबाव नहीं बनाया है.
पढ़ें-पटना से नालंदा का नाबालिग प्रेमी जोड़े धराया, रिश्ते में प्रेमी की बुआ लगती है प्रेमिका
जबरदस्ती प्रताड़ित करने का लगाया आरोप:युवती ने अपने घर वालों पर कई आरोप लगाए हैं. उसने आगे कहा कि उसके घर वाले उसकी सास और देवर को रास्ते से उठाकर थाना ले गए हैं और जबरदस्ती उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए नवादा और नालंदा पुलिस अधीक्षक से अपनी ओर ससुराल वालों की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रही हूं. लड़की अपना नाम रूपा कुमारी पिता प्रवीण कुमार उर्फ मंटू सिंह नवादा जिला के पकरीबरावां ग्राम धौरात्र की रहने वाली बता रही है.
अपनी मर्जी से की है शादी: युवती ने वीडियो में बताया कि उसने नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी निवासी रामचंद्र दास के पुत्र सुभाष चंद्र से अपनी मर्जी से शादी की है. बिना किसी के दवाब और बहकावे ये फैसला लिया है. हालांकि इसके बावजूद भी मेरे घर वाले पति के परिवार वालों को परेशान कर रहे हैं. युवती ने पुलिस प्रशासन से उनकी सुरक्षा और घर वालों को समझाने की बात कही है.
"मैंने अपनी मर्जी से थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी निवासी रामचंद्र दास के पुत्र सुभाष चंद्र शादी की है. मैं बालिग हूं, यह फैसला मैंने बिना किसी के दबाव के लिया है. मेरे घर वाले ससुराल वालों को परेशान कर रहे है. प्रशासन हमारी मदद करें और हमे सुरक्षा प्रदान करें."-रूपा कुमारी, प्रेमिका