बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी - ईटीव भारत न्यूज

बिहार के नालंदा में बिना बैंड बाजे के जोड़े ने पुलिस थाने के मंदिर में शादी की है. लड़की शादी के लिए प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. जिसके बाद मां ने पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जोड़े के बालिग होने की वजह से पुलिस ने दोनों की शादी करवा दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने कराई शादी
पुलिस ने कराई शादी

By

Published : Sep 10, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 4:07 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने बिना बैंड बाजे के प्रेमी युगल की थाने में शादी (Marriage in police station) कराई है. नालंदा बिहार शरीफ लहेरी थाना क्षेत्र से एक लड़की दो जनवरी को फरार हो गई थी. जब लड़की की मां घर लौटी तो बेटी को खोजने लगी. उसके नहीं मिलने पर रिश्तेदारों ने भी काफी खोजबीन की, थक हारकर पीड़िता की मां ने इसकी सूचना देते हुए थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस की भी काफी खोजबीन करने के बाद लड़की नहीं मिली.

थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

पढ़ें-बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो गर्लफ्रेंड पहुंच गई थाने, पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

लड़की प्रेमी के साथ फरार: किसी ने बताया कि एक लड़का परीक्षा देने के लिए आया था जो मुरारपुर अड्डा कुआं गली में घर लेकर रहा था. विद्यार्थी जानकी नगर मिल्की पर छपरा जिला का रहने वाला है. यहां रहकर को इंटर की परीक्षा सोगरा कॉलेज में दे रहा था. सूत्रों के अनुसार पता चला कि लड़का-लड़की का आमने-सामने घर था. उसी दरम्यान दोनों की आंख मिचौली चल रही थी. दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि मां-बाप को भूलकर लड़की प्रेमी के साथ फरार हो गई.

भागने के बाद पहुंचे पटन:घर से भागने के बाद दोनों पहले पटना में कुछ समय बीताया फिर वहां से लड़का अपने घर छपरा लड़की को लेकर चला गया. वहां कुछ दिन रहने के बाद छपरा से गुजरात चला गया. वहीं लड़की ने गुजरात थाने में जाकर बोला कि मेरी मां ने लहेरी थाना में अपहरण का केस किया है. गुजरात पुलिस ने लहेरी थाना को फोन से पूछा. जिसके बाद पता चला कि, उसकी मां ने लहेरी थाना में पहले से केस दर्ज करा रखा है. गुजरात पुलिस को बताने के बाद लहेरी थाना ने युगल को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद लहेरी थाना से पुलिस गुजरात के लिए रवाना हो गई. वहां से लेकर आने के बाद बिहार शरीफ पहुंच कर मेडिकल जांच कराया गया. युगल ने कोर्ट में जाने के बाद बताया कि दोनों बालिग हैं. दोनों शादी करना चाहते हैं किसी को कोई आपत्ति नहीं है.

पुलिस ने कराई शादी: लहेरी थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी बिना बैंड बाजा के ही करा दी गई. इस दौरान वहां लड़की पक्ष की ओर से मां-बाप के अलावा सगे संबंधी सभी ने आशीर्वाद दिया. लड़के के माता-पिता गुजरात से नहीं आएं थे. उन्होंने आदेश दिया था कि शादी कर लो, कोई दिक्कत नहीं है. जोड़े ने थाने में जाकर सभी पुलिस के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. जिसके बाद दोनों अपने परिवार साथ घर चले गएं.

पढ़ें-प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगायी गुहार.. 'हम दोनों ने मर्जी से शादी की है.. काफी डर लग रहा है'

Last Updated : Sep 10, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details