बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दाः छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने दम्पति को मारी गोली, हालात नाजुक - बदमाशों ने दम्पति को मारी गोली

ऑटो चालक और उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

ुुु
ुुु

By

Published : Nov 7, 2020, 9:12 AM IST

नालन्दाःजिले के नूरसराय थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पत्नी के साथ पड़ोसी कर रहे थे छेड़खानी
घटना के बाद ग्रामिणों ने जख्मी ऑटो चालक और उसकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. युवक के गुर्दे और महिला के पंजड़े में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नूरसराय पुलिस जख्मी का फर्द बयान लेने में जुट गई है. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पड़ोसी ने किया दम्पति पर हमला
घटना के सम्बन्ध में जख्मी के पिता ने बताया कि उनका पुत्र ऑटो चालक है. उसकी बहू के साथ छेड़खानी की जा रही थी. बेटे ने इसका विरोध किया. इसके बाद अपने छत से बदमाशों ने उनके बेटे और बहू को गोली मार दी. वहीं इस घटना पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि आपसी विवाद में घटना हुई है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details