नालंदा:जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमी युगल हिंदु रिति-रिवाज से शादी रचाते नजर आ रहे हैं. प्रेमी जोड़े ने शादी का वीडियो वायरल कर पुलिस पदाधिकारियों से परिवार को किसी तरह से तंग नहीं करने की गुहार लगाई है.
बता दें कि प्रेमी जोड़े ने दो वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. पहले वीडियो में दोनों ने बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित हनुमान मंदिर में शादी की है. वहीं, दूसरे वीडियो में प्रेमिका ये कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. उसके साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है.
नालंदा में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी प्रेमी जोड़े ने वायरल किया वीडियो
प्रेमिका ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मेरे दोनों परिवारों को हानि न पहुंचाई जाए. उसने कहा कि हम जहां भी हैं, अपने पति के साथ खुश हैं. हमें ढूढने की कोई कोशिश न करें. साथ ही वह अपने प्रेमी के घर वालों को भी परेशान न करने की बात कह रही है. वहीं, उसका प्रेमी भी जनता से अनुरोध कर रहा है कि मेरे घर वाले को कोई परेशान न करे. हम दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है.
पहले भी लगाई जा चुकी है गुहार
बता दें कि इससे पहले भी सूबे में कई बार ऐसा हुआ है कि प्रेमी जोड़े ने समाज की कुरीतियों से ऊपर उठकर शादी रचाई है और अपनी जान की रक्षा के लिये सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगाई है.
डिस्कलेमर: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.