बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: धान रोपनी के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

धान रोपनी के क्रम में पति-पत्नी की वज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान आपदा प्रबंधन के तहत परिवार के आश्रितों को चार लाख रुपये दिये गये.

नूरसराय में ब्रजपात से दंपति की मौत

By

Published : Aug 7, 2019, 2:39 PM IST

नालंदा: जिले में नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर तियारी पंचायत के मिल्कीपर गांव में बारिश के दौरान वज्रपात से एक दंपति की मौत हो गयी. एक तरफ जिले में किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं. उस पर अगर थोड़ी बारिश होती भी है तो वज्रपात रूपी यमराज उस पर मौत का कफन ओढ़ा देती है.

धटना के बाद सदमें में परिजन

धान रोपनी के दौरान आए वज्रपात की चपेट में
परिजनों नें बताया कि बारिश के दौरान धान रोपनी के क्रम में दोनों पति-पत्नी वज्रपात की चपेट में आ गए. मृतक विजय यादव और उनकी पत्नी जाशो देवी गांव के बगल में स्थित अघेरा खंधा में अपनी खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी और ठनका उनके ऊपर गिर गया. जिससे दम्पति की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.

नूरसराय में ब्रजपात से दंपति की मौत

परिवार को मिली आपदा प्रबंधन राशि
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत दी जाने राशि देकर सांत्वना दिया. वहीं पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार दिलाने की बात कही. सीओ अमलेश कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री अनुग्रह अनुदान आपदा प्रबंधन के तहत परिवार के आश्रितों को चार लाख रुपये का चेक अस्पताल में ही दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details