बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति को फंदे से लटकता देख पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या - ईटीवी बिहार न्यूज

नालंदा में वृद्ध दंपति ने आत्महत्या की है. चंडी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसके बाद से बदरवाली गांव में मातम पसर गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Suicide In Nalanda
Suicide In Nalanda

By

Published : Jul 5, 2022, 7:00 PM IST

नालंदा :बिहार के नालंदा में दंपति की संदिग्ध मौत हो गयी है. मामला चंडी थाना क्षेत्र का है. यहां के बदरवाली गांव में लोगों ने घर में दंपति का शव (Suicide In Nalanda) देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. मृतकों की शिनाख्त कमलेश सिंह (70 वर्षीय) एवं उनकी पत्नी शैल देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - नालंदा में हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती

पति को फंदे से लटकता देख पत्नी ने की आत्महत्या : घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग दंपति घर में अकेले रहते थे. कमलेश सिंह पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. पिछले छह महीने से अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी तनाव में रहते थे. इसी वजह से उन्होंने फंदे से लटककर जान दे दी. वहीं, मृतक की पत्नी पति को फंदे से लटका देख दुःख बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने ने भी जहर खाकर खुदकुशी (Couple Commit Suicide) कर ली.

सुबह दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को हुआ शक :आज सुबह जब घर देर तक अंदर से बंद रहा तो आसपास के लोगों ने आवाज लगाई. परन्तु अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. जिसके बाद जब घर के अंदर किसी तरह से झांक कर देखा गया तो कमलेश सिंह फंदे से लटक रहे थे. वहीं शैल देवी जमीन पर पड़ी हुई थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्होंने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है

''पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कमलेश सिंह ने फांसी लगा ली है. वहीं, शैली देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.''- अभय कुमार, चण्डी थानाध्यक्ष

सूचना पाकर पटना से बेटा पहुंचा घर : इस बात की जानकारी जैसे ही गांव के अन्य लोगों को मिली तो सभी लोग दंग रह गए. दंपति को देखने के लिए घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पटना में रह रहे दंपति के एकलौते बेटे को इसकी सूचना दी गई. बेटा पटना के प्राइवेट कंपनी में काम करता है एवं सपरिवार वहीं रहता है. माता पिता की मौत की सूचना के बाद वह घर लौटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details