नालंदा: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई. सोमवार को जिले के 4 प्रखंडो में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराया गया था. जिसमें बिहारशरीफ, रहुई, अस्थावां और सरमेरा प्रखंड शामिल थे. बता दें कि प्रथम चरण के चुनाव में करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
नालंदा: पैक्स चुनाव के लिए मतगणना के दौरान प्रशासन रहा सतर्क - नालंदा में पैक्स चुनाव
नेशनल हाई स्कूल में सुबह 8 बजे से ही बिहारशरीफ में हुए 15 पैक्स के चुनाव की मतगणना जारी है. वहीं, रिजल्ट को लेकर स्कूल के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ देखने को मिली.
रिजल्ट को लेकर लोगों में उत्सुकता
जिले के नेशनल हाई स्कूल में सुबह 8 बजे से ही बिहारशरीफ में हुए 15 पैक्स के चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी. रिजल्ट को लेकर स्कूल के इर्द गिर्द लोगों की भीड़ देखने को मिली. जहां बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक स्कूल के आस-पास मौजूद रहे.
प्रशासन रहा सजग
मगगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारियां की गई थी. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर प्रशासन पूरा सजग रहा. यही नहीं ब्लकि प्रशासन की ओर से पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.