बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में सुरक्षा गार्ड अजय सिंह को दिया गया पहला टीका, 10 केंद्रों पर अभियान की शुरुआत - नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह

नालंदा में भी वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी गई है. बिहार शरीफ सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर जिलाधिकारी ने अभियान को लेकर की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

corona vaccination in nalanda
corona vaccination in nalanda

By

Published : Jan 16, 2021, 12:40 PM IST

नालंदा : नालंदा में भी कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ कर दिया गया है. जिले के कुल 10 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है. प्रत्येक केंद्रों पर पहले दिन 100 व्यक्ति को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अभियान की शुरुआत की

कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर इस अभियान की शुरुआत की. बिहार शरीफ सदर अस्पताल से इसकी शुरुवात की गयी. जिले में दस केंद्र बनाये गये हैं. जहां हर केंद्र में सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन 1000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बिहार में शुरू हुआ टीकाकरण, IGIMS के सफाईकर्मी को लगा पहला टीका

अजय सिंह को लगा पहला टीका
बिहार शरीफ सदर अस्पताल में शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अजय सिंह नामक व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका दिया गया. सदर अस्पताल में अजय सिंह सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात हैं. अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की गई तैयारियों का जिलाधिकारी ने जायजा लिया और यहां की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details