नालंदाः बिहार के नालंदा में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाहीसामने आई है. यहां लोगों के मोबाइल पर स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना जांच (Corona Test Report Came Without Giving Sample In Nalanda) का फर्जी मैसेज भेजा जा रहा है. फर्जी मैसेज का एक मामला नालंदा जिले लहेरी थाना क्षेत्र (Laheri police station) से आया है. जहां मुरारपुर मोहल्ला निवासी शिव शक्ति कुमार के सेल पर एक मैसेज आया, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव बताई गई है. जबकि उन्होंने इन दिनों कोई कोरोना जांच करवाई ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना की फर्जी RTPCR रिपोर्ट बनाने का खुलासा, राजधानी में अनरजिस्टर्ड हैं 58 लैब
स्वास्थकर्मी जवाब देने को तैयार नहीं: नालंदा के मुरारपुर मोहल्ला स्व. सुनील साव के पुत्र शिव शक्ति कुमार मैसेज आने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल कर्मियों से इस बात की जानकारी मांगी. शिव शक्ति ने वहां कहा कि उसने कोरोना जांच कराया ही नहीं है. इसके बावजूद मोबाइल पर पहले तो जांच कराने का मैसेज आया और बाद में कोरोना निगेटिव होना का, लेकिन इस सवाल का कोई भी स्वास्थकर्मी जवाब देने को तैयार नहीं हुआ.
"हमने कोरोना जांच कराया ही नहीं है. डेढ़ साल पहले कराया था. उसकी रिपोर्ट भी आई थी. अभी तो मैनें कोई जांच नहीं काराया है. फिर भी ये रिपोर्ट कैसे आई कुछ समझ में नहीं आ रहा"- शिव शक्ति कुमार, स्थानीय युवक
स्वास्थ विभाग का है बड़ा खेलः शिव शक्ति कुमार ने कहा की कोरोना जांच के नाम पर स्वास्थ विभाग द्वारा बड़ा खेल खेला जा रहा है. सरकार को आंकड़ा दिखाने के लिए कागज पर जांच चल रही है. जो ठीक नहीं है. ऐसा पहले भी कई लोगों के साथ हुआ है. जो ये दिखाता है कि बिहार में स्वास्थ विभाग का क्या हाल है.