नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से फैलता जा रहा है. इस संक्रमण से अब समाहरणालय परिसर भी अछूता नहीं रहा है. समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय के एक पदाधिकारी और एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उस कार्यालय में तालाबंदी करने का काम किया गया है.
नालंदा: समाहरणालय में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दफ्तर सील - नालंदा समाहरणालय में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
नालंदा समाहरणालय में सोमवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है.
![नालंदा: समाहरणालय में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, दफ्तर सील nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:49:39:1594041579-bh-nal-02-lock-out-done-in-district-land-acquisition-office-pkg-7204813-06072020171445-0607f-02262-85.jpg)
तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
कर्मियों के सैंपल को जांच के लिए लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैलता जा रहा है. विगत 4 दिनों से जिले में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिला समाहरणालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350
जिला समाहरणालय स्थित भू अर्जन कार्यालय में पदस्थापित एक पदाधिकारी और एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से स्थानीय भू अर्जन कार्यालय को तत्काल बंद कर दिया गया है. पदाधिकारी और कर्मी को आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. बता दें जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 350 हैं.